देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
62 views

दरभंगा संवाददाता
सिंहवाड़ा:- थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब कारोबारियों के विरुद्ध करवाई करते हुए मनिकौली गांव में गुरुवार को देशी चुलाई शराब लेकर भाग रही अशर्फी सहनी की पत्नी समुद्री देवी को पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्य्क्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में गांव में पुलिस की छापेमारी से घबराई महिला अपने घर में रखी चार लीटर देसी शराब को थैला में लेकर भागते हुए छुपाने की कोशिश की लेकिन पुलिस के गिरफ्त में आ गयी वही पुलिस ने
थाना क्षेत्र के मनिकौली गांव में रामचंद्र सहनी के घर छापेमारी कर 10 लीटर शराब जप्त कर दिया।
62 total views, 5 views today