शांति कुंज हरिद्वार से कुंभ गंगा जल दरभंगा पहुंची

दरभंगा संवाददाता
अखिल विश्व गायत्री परिवार के सवर्ण जयंती समारोह के अवसर पर 10 लाख परिवारों के घर हरिद्धार कुंभ गंगाजल की स्थापना को लेकर शांति कुंज के प्रतिनिधी शुक्रवार को दरभंगा बाकरगंज स्थित गायत्री शक्ति पीठ पहुंचे। हरिद्वार से पहुंची गंगाजल का शांति कुंज के प्रतिनिधि की टोली के वृज मोहन त्रिभुवन ,संतोष पांडेय तथा राजाराम ने स्थानीय परिजनों से विधान पूर्वक पूजा अर्चना करबायी। इसमें दरभंगा , मधुबनी तथा समसती पुर के जिला संयोजक भी उपस्थित थे। तीनों जिला के गायत्री परिवार के परिजनों के साथ तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें शांति कुंज हरिद्वार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुंभ गंगा जल सथापना के प्रभाव और महतवों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर दरभंगा जिला संयोजक राम पुकार यादव, मधुबनी के सुबोध कांत शास्त्री, समस्तीपुर के दिलीप कुमार शासत्री, बोकारे से सचिदा नन्द सिंह के अलावा राम पदार्थ ठाकुर, हनुमान शरण, अवध नारायण, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।
29 total views, 1 views today