मनिकौली में देशी शराब की भट्ठी ध्वस्त
45 views

दरभंगा संवाददाता
सिंहवाड़ा:- थाना क्षेत्र के मनिकौली पंचायत में अधवारा समूह की बूढनद नदी के किनारे सुनसान जगह पर शराब की भठ्ठी चलने की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना अध्य्क्ष अमित कुमार ने नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शराब बनाने के कई उपकरण जब्त कर लिया। जबकि देसी शराब के निर्माता एवं कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने शराब बनाने एवं रखने के ड्रम , कई गैस सिलेंडर सहित कई सामग्री जप्त की है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा है। प्रखंड क्षेत्र में इससे पूर्व सिमरी थाना क्षेत्र के सढवाड़ा एवं मनिकौली से शराब बनाने की भठ्ठी जप्त की जा चुकी है।
46 total views, 1 views today