दुआ एवं कुरान पाक की तिलावत के साथ गोल्डन क्लॉथ एंड टेलर्स का उद्घाटन

दरभंगा संवाददाता
दरभंगा किलाघाट स्थित मिलन चौक के निकट रविवार को गोल्डन क्लॉथ एंड टेलर्स का किलाघाट शाही मस्जिद के इमाम, मौलाना, वारिस अली के द्वारा कुरान की तिलावत एवं दुआओं के साथ किया गया। इस उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर गोल्डन क्लॉथ एंड टेलर्स के प्रोपराइटर मो लाडले को बधाई दिया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया हमारे यहां ब्रांडेड कंपनियों के थान के कपड़े जिसमें विमल , रेमंड , सियाराम सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों के गुणवत्तापूर्ण थान मे कपड़े मिलेंगे। साथ ही एक ही जगह से आप सिलाई की व्यवस्था करा सकते हैं उचित मूल्य एवं ग्राहकों का ख्याल रखना ही हमारा उद्देश्य रहेगा। इस अवसर पर मो मुस्ताक, हबीबुर्रहमान ( लड्डू ) , अब्दुल वहीद , मो शहादत , धर्मेंद्र कुमार, उमेश बैठा , बबलू कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
39 total views, 1 views today