मनरेगा में लगा 55303 रुपये का अर्थदंड , मनीगाछी के राघोपुर दक्षिणी पंचायत की है योजना

दरभंगा संवाददाता
मनीगाछी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज राघोपुर दक्षिणी के मनरेगा योजनाओं व कार्यों की जांच के दौरान पाया गया कि एक योजना में एमबी से 39303 रुपये अधिक का भुगतान किया गया है। साथ ही राघोपुर दक्षिणी पंचायत के मनरेगा अभिलेख का संधारण समुचित ढंग से नहीं किया गया है।
उप विकास आयुक्त, दरभंगा श्री तनय सुल्तानिया के आदेश के आलोक में एमबी से अधिक राशि का भुगतान करने के लिए ग्राम पंचायत राज राघोपुर दक्षिणी के लेखापाल से 19651रुपये एवं मनीगाछी के तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा से 19652 रुपये की वसूली की गयी है।
अभिलेख समुचित ढंग से संधारित न करने के लिए ग्राम पंचायत राज राघोपुर दक्षिणी के पंचायत रोजगार सेवक पर 4000 रुपये, मनीगाछी के कनीय अभियंता पर 4000 रुपये, सहायक अभियंता पर 4000रुपये, लेखापाल पर 2000रुपये एवं तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा पर 2000 रुपये का अर्थदंड कुल 16 हज़ार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।
इस प्रकार कुल 55303 रुपये का अर्थदंड संबंधित पर अधिरोपित की गयी है।
36 total views, 1 views today