दो दिन से चल रहे अनसन आज एसएसपी द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि से वार्ता के बाद खत्म

दरभंगा संवाददाता
सभी अभियुक्तो की जल्द गिरफ्तारी होने की बात प्रतिनिधि ने कहा।
अगर गिरफ्तारी नही हुई तो पुनः शुरू करेंगे आंदोलन-पीड़ित परिवार
बहेड़ा थाना कांड संख्या 472/19 के सूचक स्वेता कुमारी अपने परिजनों के द्वारा 2 दिन से चल रहे अनसन एसएसपी द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि बहेड़ा थाना प्रभारी व सदर इंस्पेक्टर के पीड़ित परिवार के वार्ता के बाद आज जूस पिलाकर अनसन को खत्म कराया गया।
पीड़ित परिवार को एसएसपी द्वारा भेज गए प्रतिनिधि ने आश्वश्त किया कि जितने भी इस कांड में अभियुक्त है उन्हें बक्सा नही जायेगा। जितने भी मुजलिम गिरफ्तार हो गए है। उन पर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी। तथा जो अभियुक्त बचे हुए है उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित परिवार ने एसएसपी प्रतिनिधि सभी मांगो पर आश्वश्त होकर उन्होंने अनसन तोड़ने की घोषणा की। पीड़ित परिवार की तरफ से कहा गया है कि अगर दरभंगा जिला प्रशासन जल्द जल्द अभियुक्तो की गिरफ्तारी और गिरफ्तार अभियुक्तो को कड़ी से कड़ी सजा नही मिलती है तो पूण आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
अनसन पर पीड़ित परिवार की तरफ से लड़की स्वेता कुमारी, पिता त्रिवेणी झा, भाई प्रणव कुमार थे।
28 total views, 2 views today