दिवयांगता शिविर में 77 को प्रमाण पत्र निर्गत किये गये

दरभंगा
केवटी : दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर बुनियादी केंद्र के द्वारा संचालित बुनियादी सेवा के माध्यम से प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। संचालन समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सुश्री नेहा नुपूर की उपस्थिति तथा चिकित्सा प्रभारी डाॅ एन के लाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में दिवयांगता के कुल 128 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसमें 45 रजिस्टरेशन किये गये। वहीं पूर्व से आवेदित आवेदन के आलोक में 77 लोगों को प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। शिविर में डाॅ दिलीप कुमार, डाॅ अरूण प्रकाश सहित स्वास्थय कर्मी राज नारायण मिश्र संजीव गुप्ता,गनू मंडल,विजय कुमार, राजेश कुमार के अलावा मिथिलेश कुमार,कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार,जवाहर लाल यादव,दीपक कुमार, मो मुरतुजा,तथा रंजीत कुमार उपस्थित थे।
50 total views, 1 views today