दरभंगा पुलिस ने यातायात जागरूकता के लिए निकाला मार्च

दरभंगा: पुलिस मुख्यालय के आदेश पर 22 फरवरी से 28 फरवरी तक यातायात जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत दरभंगा पुलिस की ओर से मंगलवार को आम लोगों को जागरूक करने हेतु यातायात जागरूकता रैली निकाली गइ।
रैली लहरियासराय से आरम्भ की गई जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए कर्पूरी चौक तक निकाली गई।
इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम में दरभंगा के ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान, यातायात थाना प्रभारी नीलमणि रंजन के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस क्रम में पुलिस की ओर से लोगों से यह आह्वान किया गया के सड़क पर चलते या वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन आवश्य करें। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।
वहीं सड़कों पर अवैध पार्किंग तथा बीच सड़क पर टेंपो लगाकर सवारी ना बैठाने को कहा गया। सड़कों पर ठेला इत्यादि लगाकर सड़क को अवरुद्ध नहीं करनी की बात कही गई। साथ ही साथ दुकानदारों को सलाह दी गई कि अपनी दुकानों के सामने सड़क की ओर शेड बढ़ाकर सड़क को अतिक्रमण न करें।इस बीच लोगों को यातायात से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारियां भी दी गईं।
47 total views, 1 views today