समरसेबल गाड़ने के साथ मदरसा हमीदिया में विकास के कार्यो की हुई नई कमिटी द्वारा शुरुआत

दरभंगा संवाददाता
बहुत जल्द किए गए अन्य वादों को भी पूरा करने का काम किया जाएगा : सिवगतुलल्लाह खान
सप्ताह भर के अंदर मदरसा हमीदिया, किलाघाट की नई कमेटी की ओर से जनता से किए गए बादो में एक बादा पूरा करने जा रही है। मंगलवार को मदरसा में इसकी शुरुआत मदरसा परिसर में समरसेबुल लगाने से किया जा रहा है,विकास के कामो को रफ्तार दी जा रही है। जानकारी देते हुए वर्तमान नवनिर्वाचित सचिव मदरसा हमीदिया मो. सिवगतुलल्लाह खान डब्बू खान ने बताया मैं अपने देख रेख में विकास के कामों को करा रहे हैं। उन्होंने बताया विकास के कार्यों की शुरुआत हो चुकी है आगे भी इसी तरह से जो वायदे किए हैं वे सभी जल्द पूरे किए जाएंगे। हमारी नई कमेटी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कमेटी के सदस्यों द्वारा हर तरह से सहयोग मिल रहा है। जिससे आगे मदरसे के विकास के कार्यों को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी।
48 total views, 2 views today