वार्ड सदस्य हत्या कांड मामले में अधिकारियों की खुली नींद, पीड़ित परिवार का धरना स्थगित

दरभंगा संवाददाता
वार्ड सदस्य हत्या कांड में पीड़ित परिवार का धरना दूसरे दिन जारी रहा। वार्ड सदस्य संघ की दरभंगा इकाई के नेतृत्व में चलाई जा रहे अनिश्चितकालीन धरना का नेतृत्व प्रदेश प्रधान महासचिव सह जिला अध्यक्ष राजीव कुमार मनी ने की। मंगलवार को विभिन्न पंचायतों से वार्ड सदस्य धरना स्थल पर पहुंचे और गणेश शाह के हत्यारे को सजा और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की।
वही धरना स्थल पर एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए राजीव कुमार मनी ने कहा कि डीएम ने मामले में संज्ञान लिया और उनसे सकारात्मक बातें हुई है। उन्होंने भरोसा दिया है कि जल्द ही मृतक के परिवार को सरकारी सहायता राशि एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा एवं घोषित अनुदान की राशि और दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई के लिए एसएसपी दरभंगा से भी बातें करने का भरोसा दिया। इस सकारात्मक वार्ता को ध्यान में रखकर संघ की दरभंगा इकाई ने डीएम के आश्वासन पर धरना को स्थगित करने का निर्णय लिया। सभा में आरती देवी सीताकांत झा मुन्ना कुमार पासवान विभा देवी अरुण कुमार आरती देवी सहित अन्य साथियों ने योगदान दिया।
17 total views, 1 views today