सांडी स्थित राधा महतो चौक में आदिवासी कुड़मी समाज के बैनर तले मनाया गया राधा महतो का जन्मोत्सव सत्यप्रकाश

रजरप्पा (रामगढ़)
चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सांडी स्थित राधा महतो चौक में मंगलवार देर शाम आदिवासी कुड़मी समाज चितरपुर प्रखंड कमेटी के बैनर तले राधा महतो चौक विकास समिति सांडी के सौजन्य से राधा महतो का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता राधा महतो चौक विकास समिति सांडी के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो एवं संचालन आदिवासी कुड़मी समाज के जिला मीडिया प्रभारी सह चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर महतो नागबंशी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी कुड़मी समाज के प्रदेश महासचिव बैजनाथ महतो तथा विशिष्ट अतिथि समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन महतो, जिला संयोजक शंकरलाल प्रसाद व रामगढ़ प्रखंड के अध्यक्ष टेकलाल महतो उपस्थित हुए। अतिथियों ने राधा महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज हमारे समाज का बहुत बड़ा त्यौहार है। आज ही के दिन समाज द्वारा रिझानों का पर्व एवं पथि पूजा मनाते हैं और इस तारीख पर जन्मोत्सव का कार्यक्रम भी मनाया जा रहा है। जो हमारे समाज के लिए दोहरी खुशी की बात है। आदिवासी कुड़मी समाज अपने गौरवशाली इतिहास पर फक्र करता है और इसी तरह अपने महापुरुषों की धरोहर को संजोने का कार्य करता रहेगा। जन्मोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से राधा महतो चौक विकास समिति सांडी का विस्तार भी किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से विष्णुधर महतो, विजय कुमार, खीरू महतो, महेंद्र मानकी, हजारी ओहदार, कैलाश महतो, राजेंद्र ओहदार, धनाराम महतो, संजय कुमार सिन्हा, बिजली महतो, योगेंद्र साव, दिनेश कुमार महतो, शिवलाल महतो, शकुंतला देवी, देवंती देवी, वीणा देवी, नेहा देवी को सदस्य बनाया गया। समिति के नवनियुक्त सदस्यों द्वारा पीला अंग वस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही आयोजन समिति द्वारा यहां खिचड़ी भोग का भी वितरण किया गया और देर रात कार्यक्रम का समापन हुआ। जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद कुमार महतो, भरत कुमार, चंदेश्वर महतो, किशुन महतो, प्रदीप महतो, कुलदीप महतो, जितेंद्र महतो, रतनलाल महतो, अजीत महतो, नागेश्वर महतो, पंकज ओहदार, उमेश महतो, सूरज कुमार ओझा सहित कई लोगों का भरपूर सहयोग रहा।
92 total views, 1 views today