नगवां टाॅल प्लाजा सांसद जयंत के लिए वाटर लू साबित होगा: पत्रलेख
46 views

हजातीबाग : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि नगवां टाॅल प्लाजा के मामले में सांसद जयंत सिन्हा द्वारा दिया गया बयान 2024 में संसदीय चुनाव में उनको बाहर का रास्ता दिखाएगा। उन्होंने कहा कि नगवां टाॅल प्लाजा सांसद श्री सिन्हा के लिए वाटर लू साबित होगा। यहां की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी और इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा। श्री पत्रलेख ने कहा कि पूर्व में उन्होंने यहां की जनता के समर्थन में बयान दिया और अब वे कंपनी के हिमायती बन गए हैं। ऐसे में उन्हें जनता सबक सीखाएगी। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि हजारीबाग की जनता टाॅल प्लाजा पर नोट भी देगी और 2024 में वोट भी देगी, ऐसा नहीं होगा।
49 total views, 1 views today