
हजारीबाग
पेट्रोल डीजल की कीमतें तय होने के बावत पढ़ाई करें जयंत : रामेश्वर उरांव
छात्रों किसानों व मजदूरों के हित वाला होगा बजट: मंत्री
हजारीबाग :राज्य के वित्त मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि पेट्रोल डीजल के कीमतें कैसे तय होती है इस बात सांसद जयंत सिन्हा को पढ़ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45-46 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल डीजल की कीमतें देश में 100 रुपये प्रति लीटर कैसे पहुंच रहा है इसकी जानकारी उन्हें फिर से प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल की वर्तमान कीमतों के लिए केंद्र सरकार दोषी है। श्री उरांव सांसद जयंत सिन्हा द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों को कम करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा टैक्स कम करने के बावत दिए गए बयान को लेकर जवाब दे रहे थे। वैसे वे पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य के निर्धारण की प्रक्रिया जानते हैं, लेकिन बोलना नहीं चाहतें। इस बावत श्री सिन्हा बोलेंगे तो बात केंद्र सरकार के खिलाफ जाएगी, इसलिए सिन्हा राज्य सरकारों को कटघरे में खड़ा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हजारीबाग की जनता की नजरों में सांसद जयंत सिन्हा वोकल नहीं हैं। हजारीबाग के दुख दर्द यहां की समस्या की कोई चर्चा सांसद श्री सिन्हा संसद में नहीं करते हैं। इसी मुद्दें पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य के बावत सांसद जयंत सिन्हा ने राज्य सरकार को जो सुझाव दिया है उसे बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां सुझाव देकर क्यों नहीं उनकी कीमतों को कम करवाते हैं। दोनों नेता हजारीबाग कृष्ण वल्लभ आश्रम में इस संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थें।
25 total views, 1 views today