गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कोल इंडिया चेयरमैन से की मुलाकात, कोयला व संबंधित क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

रजरप्पा एवं दुग्धा कोलवाशरी का जीर्णोद्धार कर उत्पादन क्षमता बढ़ाया जाए : सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी
रजरप्पा (रामगढ़): गिरिडीह सांसद एवं राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने गुरूवार को कोयला एवं संबंधित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल से मुलाकात की। कोलकाता स्थित कोयला भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान सांसद ने चेयरमैन का ध्यान रजरप्पा कोलवाशरी एवं दुग्धा कोलवाशरी के घटते उत्पादन क्षमता की ओर आकृष्ट कराया और उनसे दोनों वाशरी का जीर्णोद्धार कर उत्पादन क्षमता बढ़ाने की बात कही। साथ ही सीसीएल एवं बीसीसीएल में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार का अवसर उत्पन्न करने पर भी उनसे चर्चा की। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने चेयरमैन से बीसीसीएल एवं सीसीएल में अवैध उत्खनन और अवैध वसूली की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने विस्थापितों की लंबित समस्याओं पर बारी-बारी से चर्चा कर गंभीर होकर शीघ्र समाधान करने की बात कही। उन्होंने चेयरमैन से कबरीबाद ओसीपी की चर्चा करते हुए उनसे कहा कि जहां-जहां इनवायरमेंटल क्लीयरेंस की वजह से कोलियरी बंद है, उसे चालू करने की दिशा में कार्रवाई किया जाए। उन्होंने चेयरमैन से कथारा वाशरी में बंद पड़े स्लरी एवं रिजेक्ट कोयले के रोड सेल को चालू करने, बंद पड़े सीपीसी प्लांट को चालू करने, कथारा वाशरी एवं स्वांग वाशरी में पूर्व में कार्यरत क्लीनिंग मजदूरों को पुन: रोजगार देने और विस्थापितों को शुद्ध पेयजल, सड़क एवं समुचित बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने सहित कई विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात चेयरमैन ने समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
34 total views, 1 views today