चितरपुर से कांग्रेस के अनेकों नेता ट्रैक्टरों में सवार होकर किसान रैली में शामिल होने के लिए हुए हजारीबाग रवाना

तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करना होगा : शहजादा अनवर
रजरप्पा (रामगढ़) :केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा हजारीबाग के मटवारी स्थित गांधी मैदान में आयोजित ट्रैक्टर किसान रैली में शामिल होने के लिए शनिवार को चितरपुर प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दर्जनों ट्रैक्टरों में सवार होकर हजारीबाग के लिए रवाना हुए। चितरपुर ओवरब्रिज के पास स्थित कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के अनेकों किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर ट्रैक्टर किसान रैली में शामिल होने के लिए हजारीबाग रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून को किसान विरोधी बताते हुए अविलंब उसे निरस्त करने की मांग की। प्रदेश प्रवक्ता शहजादा अनवर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून को निरस्त करना होगा, नहीं तो कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में जोरदार आंदोलन करेगी। ट्रैक्टर किसान रैली के लिए रवाना होने वालों में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जकाउल्लाह, चंद्रशेखर पटवा, जनार्दन पाठक, जाकिर अख्तर, प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण महतो, लूमनाथ महतो, मो. साजिद, अक्षय वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
52 total views, 1 views today