अधेड़ व्यक्ति का शव मिला
27 views

पलामू: सब्जी लेने निकले 55 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव, देवरी स्थित दारू भट्ठी के समीप गेंहू के खेत से मिला शव , पहचान देवरी खुर्द के पूर्णाडीह निवासी 55 वर्षीय रामजन्म राम के रूप में हुआ,व्यक्ति के आँख में है गहरी चोट का निशान,सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है, घरवालो के अनुसार कल सब्जी लेने निकले थे उस समय से नही आये थे घर,मामला हुसैनाबाद के देवरी ओपी क्षेत्र का है। उधर सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ जितेंद्र कुमार मौके पर पहुच ली जानकारी, पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है।
27 total views, 1 views today