रजरप्पा पुलिस ने चितरपुर के इस्लाम नगर में छापेमारी कर अवैध कोयले से लदे आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को किया जब्त

रजरप्पा (रामगढ़) :रजरप्पा पुलिस ने सोमवार को चितरपुर के इस्लाम नगर के पास छापेमारी अभियान चलाकर अवैध कोयले से लदे आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को जब्त किया है। जिनमें पांच मोटरसाइकिल और एक स्कूटर शामिल हैं। छापेमारी अभियान का नेतृत्व रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक सैनिक समड और नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस संबंध में अवर निरीक्षक सैनिक समड ने बताया कि ये लोग मोटरसाइकिल और स्कूटर के माध्यम से अवैध कोयला लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे। इस बीच चितरपुर के इस्लाम नगर के पास कोयला ले जा रहे लोग पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर भाग निकले और अवैध कोयले से लदे आधा दर्जन दो पहिया वाहनों को जब्त कर लिया गया है। अवैध कोयले से लदे सभी वाहनों को पुलिस अपने साथ रजरप्पा थाना ले गई। अवर निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। छापेमारी अभियान में उनके साथ रजरप्पा थाना के कई जवान भी शामिल थे।
60 total views, 1 views today