गोली लगने से घायल अंचल के राजस्वकर्मी की मौत
51 views

रांची
विरोध स्वरूप जिले के सभी अंचल कार्यालय में कामकाज ठप्प
रांची: रातू अंचल के राज्स्व कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव की एम्स में ईलाज के दौरान मौत हो गई। इसके विरोध स्वरूप एवं हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग लेकर जिले के सभी अंचल के राजस्वकर्मियों ने आज कामकाज ठप्प रखा। ज्ञात हो कि रातू अंचल के हल्का 5 के राजस्व कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को 12 फरवरी के शाम रातू थाना क्षेत्र के तिलता रिंगरोड स्थित गोविंदनगर नेहा सीमेंट एजेंसी के पास अपराधियो ने गोली मार दिया था। घायलावस्था मे तत्काल उन्हें मेडिका अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। उनकी स्थिति काफी गंभीर होने के कारण दिल्ली स्थित एम्स रेफर किया गया था। वहां ईलाज के दौरान इनकी मौत हो गई।
53 total views, 3 views today