सरोवर नगर के 53 अतिक्रमित घरों पर चला बुलडोजर

सरकारी नोटिस के बाद भी नही किए थे खाली
सत्य भारती
रांची : गोंदा डैम की जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना कर रह रहे हेहल अंचल के सरोवर नगर के 53 घरों पर आज प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया।
यहां उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने राजधानी के कांके डैम की जमीन का अतिक्रमण करने वाले 97 अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का मोहलत दिया था। बावजूद इसके लोगों ने अपने घर को खाली नहीं किया। मोहलत की अवधि समाप्त होने के बाद आज हेहल सीओ दिलीप कुमार, रातू सीओ, सदर अनुमंडल मजिस्ट्रेट राकेश रंजन और सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी की मौजूदगी में कार्रवाई की गयी।
इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सरोवर नगर के बाद गोंदा डैम के दूसरे छोर पर नावासोसो और कठरगोंदा में अतिक्रमण की गई जमीन को प्रशासन खाली कराएगी।
हेहल सीओ दिलीप कुमार ने कहा कि कांके डैम के अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में पीआइएल दाखिल है। उसी के आलोक में 1 साल पहले जमीन की नापी करायी गयी थी। गोंदा डैम के अधिग्रहण क्षेत्र का जिन्होंने अतिक्रमण किया है, वैसे घरों को चिन्हित कर नोटिस दिया गया था।
45 total views, 1 views today