जेएस कॉलेज को नैक ने दिया 1.8 सीजीपीए
अजीत कुमार पाठक
मेदिनीनगर :जनता शिवरात्रि महाविद्यालय, मेदिनीनगर को नैक एक्रिडिएशन टीम ने 1.8 सीजीपीए देकर ग्रेड C दिया है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राणा प्रताप सिंह ने इस परिणाम से हम संतुष्ट हैं हमने कम संसाधनों में जो प्रयास किया था उससे सफल हुए और हमारे लिए ये साकारात्मक रहा की जीएलए कॉलेज में एक पॉइंट ज्यादा लाने में सफल रहे आगे और बेहतरी का प्रयास जारी रहेगा । डॉ राणा प्रताप सिंह ने कहा की महाविद्यालय परिवार इस के लिए तमाम शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मी, विद्यार्थी, पूर्ववर्ती छात्र,समाज के सभी वर्गों और मिडीया बंधु का आभार व्यक्त करती है । महाविद्यालय के नैक को- ऑर्डिनेटर डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा की महाविद्यालय ने स्थापना के पचास वर्षों के बाद नैक एक्रिडिएशन हेतू महाविद्यालय ने निबंधन कराया एंव नैक एक्रिडिएशन हेतू सात मानदंडो के आधार पर C ग्रेड पाने में सफलता प्राप्त की यह विदीत हो की महाविद्यालय को उपरोक्त सातो मानदंड पर 1.8 सीजीपीए हासिल हुआ । नैक एक्रिडिएशन की मान्यता 23 फरवरी से अगले पांच वर्षों तक रहेगी । विदीत हो की महाविद्यालय में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी की घोर कमी हैं उसके बाद भी छात्र-छात्राओ के संयुक्त सहयोग से महाविद्यालय ने उपलब्धि हासिल की है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं ।
31 total views, 2 views today