बस की खड़े ट्रक से टक्कर 15 यात्री घायल दो की हालत गंभीर
देवघर
घायलों का हाल जानने पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख
देवघर-दुमका रोड पर सोमवार की देर रात सड़क हादसे में 15 लोग जख्मी हो गए। दुर्घटना तेज रफ्तार बस द्वारा सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मारने की वजह से हुआ। बस में सवार लोग हादसे में जख्मी हो गए। बस सवार सभी लोग चुटो नाथ से पूजा कर वापस घर लौट रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।
घायलों ने बताया कि नई बस लेकर गाड़ी मालिक परिजनों व परिचित के साथ चुटो नाथ पूजा करने गए थे। यहां से वापस लौटते वक्त घोरमारा तालझारी के बीच नरगंजो में बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। घायलों में 7 को देवघर सदर अस्पताल लाया गया। इनमें से ड्राइवर व खलासी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बस पर 35 लोग सवार थे।
38 total views, 2 views today