सेविका और सहायिका चयन का आमसभा 5 वी बार निरस्त
54 views

रहिका
रहिका प्रखण्ड के बसुआरा पंचायत के वार्ड नंबर 13 के केंद्र संख्या 266 में आंगन बारी सेविका और सहायिका चयन का आमसभा 5 वी बार निरस्त हुआ जिसका प्रमुख कारण ये है की अतिपिछड़ा बहुलता वाले छेत्र में चयन होना चाहिए लेकिन सेंटर उस जगह कुछ लोगों की मिली भगत से करने जारहे हैं जहां अतिपिछड़ा बहुलता कम है जब की सीट अतिपिछड़ा जाती के लिए सुरक्षित है जिस कारण पब्लिक जागरूक है और कर्मचारियों को दाव पेच से सीट निकालने की मोका की तलाश में जुटी है जिस कारण पब्लिक को आम सभा में उपस्थित करा लेते हैं और खुद नहीं आते हैं और समय बीतने पर पब्लिक फोन करते हैं तब कहती हैं निरस्त्र होगया
56 total views, 2 views today