बसंत पंचमी के अवसर पर द प्लुरल्स पार्टी ने मधुबनी जिले के कई स्थानों पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया

मधुबनी
द प्लुरल्स पार्टी की जिलाध्यक्ष अनुराधा सिंह ने सभी स्थानों पर जाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
क्विज़ प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया था। जूनियर भाग में छठीं से दसवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। वहीं सीनियर भाग में दसवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया।
जिलाध्यक्ष अनुराधा सिंह ने बताया कि मां सरस्वती ज्ञान एवं कला की देवी हैं। सरस्वती पूजन के अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देने के साथ ही उन्होंने अपने छात्र जीवन से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं के अनुभव साझा किये।
जिले के मधुबनी, कलुआही, बेनीपट्टी, माधोपुर आदि स्थानों पर जाकर जिलाध्यक्ष अनुराधा सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
विभिन्न पूजा पंडालों में पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। प्रमुख रूप से राजा ठाकुर, पप्पू ठाकुर, घनश्याम, सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
148 total views, 1 views today