मोहन बाबा कुटी सिरियापुर में कीर्तन भवन का हुआ उद्धाटन

बासोपट्टी निज संवाददाता
अयोध्या संत व दिल्ली के पूर्व सांसद, विधायक ने किया उद्घाटन।
दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने अपने पैतृक गांव सिरियापुर में मोहन बाबा कुटी में करीब पांच कट्ठा जमीन देकर यज्ञ शाला का किया गया निर्माण।
बासोपट्टी प्रखंड में सिरियापुर गांव स्थित पवित्र स्थल मोहन बाबा कुटी में दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने करीब पांच कट्ठा जमीन अपने स्तर से देकर कीर्तन भवन बिहुति भवन यज्ञ स्थल का निर्माण कराया। जिसका विधिवत उद्घाटन गुरुवार को अयोध्या के जाने माने संत शिरोमणि, दिल्ली के पूर्व सांसद महावल मिश्रा, दिल्ली के ही आप विधायक बिनय मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के बाद नवनिर्मित बिहुति भवन में दो दिवसीय अखंड सीता राम नाम महायज्ञ भी शुरू हो गया। इस अवसर पर उदित नारायण मिश्र, धनराज मिश्र, संजय मिश्र, अशोक ठाकुर, राम पुनीत चौधरी, राम बालक ठाकुर, राम बाबू ठाकुर, राम बहादुर ठाकुर, मुकेश ठाकुर, मोहन बाबा कुटी के संत कुंजी बाबा, बिमल ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। महायज्ञ शुरू होने से गांव में माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बन गया है। पूर्व सांसद महावल मिश्र का सिरियापुर पैतृक गांव है। उनके पुत्र बिनय मिश्र दिल्ली विधानसभा में आप के विधायक है। चुनाव जीतने के बाद पहली बार बिनय मिश्र गांव आये है।
मोहन बाबा कुटी स्थल पर पूर्व सांसद के द्वारा लाखों की लागत से जमीन देकर कीर्तन भवन बनाने से ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। पूर्व सांसद ने बताया कि इस स्थान का आगे उनके स्तर से और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसमे मंदिर परिसर का चहारदीवारी का निर्माण एवं मंदिर के प्रवेश द्वार गेट भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि उनका यह पैतृक गाँव सिरियापुर रग रग में भरा पूरा मरते दम तक अपने गांव की विरासत को बचा कर रखने में कोई कसर नही छोड़ूगा। मोहन बाबा कुटी क्षेत्र का पवित्र स्थल माना गया है। यंहा का विकास करना मेरी प्राथमिकता है।
20 total views, 1 views today