एक्साइज मामलों के स्पेशल पीपी बने कैलाश साह

मधुबनी
विधि विभाग ने जिला कोर्ट में एपीपी के रूप में काम कर रहे अधिवक्ता कैलाश कुमार साह को उत्पाद मामलों के विशेष लोक अभियोजक के पद पर चयन किया है। सरकार के संयुक्त सचिव उर्मिलजीत कौर ने इस संबंध में जिलाधिकारी मधुबनी अमित कुमार को पत्र जारी किया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश पति तिवारी को भी विधि विभाग ने पत्र भेजा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि उत्पाद अधिनियम के वादों के संचालन हेतु अपर लोक अभियोजक कैलाश कुमार साह को उक्त अधिनियम से संबंधित वादों के संचालन हेतु नामित किया गया है। कैलाश साह पिछले 12 वर्षों से लगातार एपीपी के पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान उन्होंने न्यायालय के कई महत्वपूर्ण फैसले में अपनी भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं। स्पेशल पीपी बनाए जाने पर उन्होंने बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मामलों के निष्पादन में तेजी लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। श्री साह को स्पेशल पीपी बनाए जाने पर अधिवक्ता महेश कुमार मंडल, उमेश कुमार कौशिक, शत्रुघ्न भगत, मुकेश राय, बलराम चौधरी, सीतेश चंद्र झा, राहुल कुमार आदि ने बधाई दी है।
80 total views, 1 views today