सांसद अशोक यादव को मंदिर र्निमाण के लिये चेक देते रीजनल सेकेंडरी के निदेशक आर एस पांडेय

मधुबनी
भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले भव्य-दिव्य श्रीराम मंदिर के लिए 15 जनवरी 2021 से एक महा-अभियान का शंखनाद हो चुका है। 27 फरवरी 2021 तक चलने वाले इस 44 दिवसीय श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारत के सवा पाँच लाख गांवों के 13 करोड़ परिवारों से व्यक्तिगत संपर्क किया जा रहा है।
देश की आधी जनसंख्या अर्थात लगभग 65 करोड देशवासियों तक पहुंचने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने समाज के लाखों सेवा-भावी व समर्पित बंधु-भगिनियों तथा संत समाज का सहयोग व आशीर्वाद लेते हुए लगभग 10 लाख टोलियों का गठन किया है। इसी क्रम मे आज शनिवार को सांसद के साथ टोली रीजनल सेकेंडरी स्कूल पहुँचा जहां निदेशक आर एस पांडेय ने सांसद को चेक सौंपा । मधुबनी सांसद डॉ अशोक यादव, जिला अध्यक्ष शंकर झा, आदि लोग उपस्थित थे।
100 total views, 2 views today