झंझारपुर थानाध्यक्ष चन्द्रमणी ने जन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
89 views

अड़रियासंग्राम, झंझारपुर,मधुबनी
अपराध को रोकने के लिए झंझारपुर थाना पर एसएचओ चन्द्रमनी की अध्यक्षता में नगर पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में एसएचओ चन्द्रमनी ने जन प्रतिनिधियों के साथ एक-एक करके सभी से अपराध पर कैसे काबू पाये पर अपना सुझाव मांगे। सभी लोगों ने अपना-अपना सुझाव दिए। सबसे ज्यादा मुद्दा अतिक्रमण का छाया रहा। अतिक्रमण के कारण झंझारपुर में जाम से आमलोग परेशान हो चुका है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि झंझारपुर बाजार में जुआरियों का अड्डा बन गया है। जिस पर काबू पाना बेहद जरुरी है। राजद प्रदेश उपाध्यक्ष हरेराम राय ने बताया कि झंझारपुर में पुलिस द्वारा रोक-टोक अभियान लगातार चलते रहना चाहिए जिससे कि अपराधियों पर अंकुश पाने में सहुलियत होगी।
168 total views, 1 views today