कामरेड अमिरुद्दीन के असामयिक निधन पर संवेदनाओ का तांता
62 views

नित्यानन्दझा,जयनगर(मधुबनी)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यपरिषद सदस्य तथा जयनगर यूनियन टोला निवासी अमिरुद्दीन (64)के असामयिक निधन पर संवेदनाओ का तांता लगा हुआ है।भाकपा से राजनैतिक सफर शुरु करने वाले अमिरुद्दीन 15 साल तक वार्ड पार्षद रहने के साथ ही क ई वर्षो तक जयनगर नगर पंचायत के उपमुख्यपार्षद भी रहे।
स्थानीय स्तर पर आमलोगो के नेता माने गये अमीरुद्दीन की छवि के अनुरुप अंतिम यात्रा मे जिस तरीके से सैकडो़ लोग शामिल हुये और दलीय वर्जनाये टूटी वैसा आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है।स्थानीय लोग उनके निधन को अपूरणीय क्षति के साथ एक युग का अन्त मानते है।उनके निधन पर विभिन्न राजनैतिकदलो,निर्वाचित जनप्रतिनिधि,स्वंयसेवी व व्यवसायी संगठनो के साथ समाज के सभी तबको के लोगो ने संवेदना व्यक्त की है।
65 total views, 1 views today