खजौली में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधीयों ने गोली मारकर किया जख्मी
139 views

खजौली
जिले के खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर गॉंव के एक स्वर्ण व्यवसायी को देर शाम अपराधीयों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायल स्वर्ण व्यवसायी को अनन-फनन में ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया हैं। इधर पूलिस कि टीम घटना स्थल पर डीसपी कामनिवाला के नेतृत्व में पहुंच कर छानबिन शुरू कर दी हैं। मालूम हो कि स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकान खजौली से घर ठाहर लौट रहा था। रास्ते में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना कि विस्तृत जानकारी पूलिस ले रही है। जिले में इस तरह बढ़ रहें अपराधिक घटनाओं से लोग भयभीत दिख रहे हैं।
190 total views, 1 views today