मधुबनी के खुटौना मे लाल वारंटी गिरफ़्तार
30 views

मधुबनी : – खुटौना पुलिस ने सोमवार सुबह खुटौना थाना कांड संख्या 37/18 के शराब की तस्करी से संबंधित अपर जिला सत्र न्यायधीश मधुबनी के जी आर नंबर 487/18 के अंतर्गत खुटौना इंद्रा चौक निवासी संजय साह पर लाल वारंट निकला था. थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने पूरे टीम के साथ इनके घर पर ही दबोच लिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम संजय कुमार है तथा वे शराब के तस्करी मे बड़ी मात्रा शराब बरामद किया गया था. जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. गिरफ्तार व्यक्ति साह जमानत पर बाहर थे तथा न्यायलय से लाल वारंट जारी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
30 total views, 1 views today