भारतीय चेतना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना पर बैठे

मधुबनी
अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना पर जिला समाहरणालय के समक्ष बैठे उनके साथ बैठे डॉ उमेश उषाकर, राजकुमार गुरुमेता, विनोद प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र बारी, मोहम्मद अली, बालेश्वर रावत, आशा देवी,मौजूद थे बैठक को संबोधित करते हुए श्री महतो ने बताया कि हम अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर के धरने पर बैठे हैं और हमारी मांगे अगर नहीं मानी जाती है तो मैं आगे भी इसी तरह से धरना पर बैठ कर प्रदर्शन करूंगा उन्होंने कहा कि बढ़ते भ्रष्टाचार और महंगाई को बंद करें, हर हाथ को काम व मनरेगा रोजगार गारंटी दे!
वर्षो से बंद पड़े उद्योग चीनी मिल, हथकरघा, खादी ग्रामोद्योग, सुता मिल, पेपर मिल ,को यथाशीघ्र चालू करें प्रत्येक परिवार को मुक्त स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें पेजल में हुए घोटालों की जांच करें और दोषी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज करें प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त व्यवस्था करें और fixed charge समाप्त करें
गिरती शिक्षा व्यवस्था को सही करें नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन दे शिक्षा में भर्ती भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं वार्ड और पंचायत स्तर पर उप चिकित्सा केंद्र स्थापित कर मुफ्त इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें संपूर्ण बिहार में किसानों का कर्ज माफ करें किसानों की मांग पूरा करें
34 total views, 1 views today