श्रद्धांजली सह संकल्प सभा का आयोजन

नित्यानन्दझा,जयनगर(मधुबनी)
जयनगर स्टेशनचौक के समीप स्थित नगरपंचायत कार्यालय परिसर मे मंगलवार को आयोजित एक श्रद्धांजली सह संकल्प सभा मे जयनगर के हरदिल अजीज नेता मरहूम अमिरुद्दीन शिद्दत से याद किये गये।मौके पर मौजुद लोगो ने उनके चित्र पर फूल चढा़कर भावभीनी श्रद्धांजली व्यक्त की तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस मौके पर आयोजित सभा कि अध्यक्षता भाकपा के नगर मंत्री श्रवन साह तथा संचालन भाकपामाले सचिव भूषणसिंह ने किया।वक्ताओ ने अमीरुद्दीन को जननेता बताते हूये कहा कि उनके निधन से जयनगर वासियो को अपूरणीय क्षति हुई है और इसकी भरपायी असंभव है।वक्ताओ ने कहा कि सम्प्रदायिक सौहार्द का मामला हो अथवा जनसमस्याओ के निदान का उन्होने जनहित को हमेशा सबसे ऊँचा स्थान दिया।उनके योगदान को भूलाया नही जा सकता है।गौरतलब है कि भाकपा के राज्य परिषद के सदस्य रह चुके अमीरुद्दीन स्थानीय राजनीति मे खासा प्रभाव रखते थे।वे तीन वार वार्ड पार्षद चुने गये और उपमुख्य पार्षद तक बने।उन्होने भाकपा उम्मीदवार के रुप मे खजौली सीट पर विधानसभा का चुनाव भी लडा़।हलांकि करीब 20 हजार मत प्राप्त करने के वावजूद वे विधानसभा तक नही पहूंच सके।वे सदैव जनहित से जुडे़ मुद्दो को उठाकर इसके समाधान हेतु प्रयत्नशील रहे।सभा मे भाकपा के जिलामंत्री मिथिलेशझा,पूर्व मुखिया नरेशठाकुर,अशोकपासवान,दीपकखर्गा,सरदार लालसिंह,असलम अंसारी,राजेशगुप्ता,रामजीयादव,राणाप्रतापसिंह,विवेकानन्दझा,मनोजमिश्र,लक्ष्मणचौधरी,रामचन्द्रपासवान,सुरजमहतो,रामटहलपूर्वे,शौकत अंसारी,राम अशीष राम,शशिभूषणप्रसाद,वकीलबैठा,शिवजीपासवान समेत अन्य लोगो ने संबोधित किया।
178 total views, 9 views today