झंझारपुर नगर पंचायत के राधाकृष्ण श्याम मंदिर से खाटू श्याम बसंत महोत्सव की निकाली गई भव्य निशान शोभा यात्रा

गौतम झा
अड़रियासंग्राम। झंझारपुर। मधुबनी
झंझारपुर नगर पंचायत के राधाकृष्ण श्याम मंदिर से तीन दिवसीय श्री खाटूश्याम बसंत महोत्सव की भव्य निशान शोभा यात्रा निकली गयी। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं एवं पुरुष भक्त श्रद्धालुओं ने जमकर झूमते हुए जय जयकार करते जा रहे थे। निशान शोभा यात्रा श्याम मंदिर से निकल कर कन्हौली पाठशाला, रामचौक, थाना चौक, पोस्ट औफिस चौक, पुरानी बाजार होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची । निशान शोभा यात्रा के लिए विभिन्न जगहों पर पानी और शर्बत की व्यवस्था आम लोगों द्वारा की गई थी। जिसे लोगों ने भक्त श्रद्धालुओं को पिलाया। इस कार्यक्रम में देश के नामचीन भजन गायक वृंदावन के शंकर मनहर, कुंवर किशोर, रानीगंज के मीनू दूबे, जयपुर के मनीष गर्ग और रामगढ़ झारखंड के स्वेता अग्रवाल के द्वारा संध्या 6 बजे से अखंड ज्योति एवं भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे तथा 24 फरवरी को सुबह 5 बजे द्वादशी ज्योति, संध्या 5 बजे द्वादशी भजन प्रवाह और संध्या 7 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। निशान शोभा यात्रा अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, सचिव अरुण कुमार अग्रवाल , कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार केजरीवाल, अजीत केजरीवाल झामलाल केजरीवाल, टुनू केजरीवाल, दीपू केजरीवाल, पीसू केजरीवाल, पवन टिवड़ेवाल, महेश केजरीवाल, स्वेता केजरीवाल, मुरारी खेतान, मीना, सुजीता, पूनम, शोभा, हीरा केजरीवाल, सानू केजरीवाल अंकित जीवराजिका, विजय सिंह, संजीव महाजन, कन्हैया साह, हरेराम राय, सुनील मिश्र, गणेश साह, अशोक नायक, दिलीप अग्रवाल, प्रवीण खेतान, प्रमोद टिवड़ेवाल समेत सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।
67 total views, 1 views today