इसलामपुर में घर के सामने बाइक की चोरी
60 views

नालंदा इसलामपुर जियाउद्दीन
इसलामपुर बाजार के सत्यारगंज मोहल्ले में घर के सामने लगी बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। बाइक मालिक मोहम्मद शमसुद्दीन ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया। बाइक मालिक मोहम्मद शमसुद्दीन ने बताया कि अपने घर के सामने बाइक को खड़ा कर दिया था। एवं रात में सोने चले गए। सुबह में दरवाजे पर मेरी बाइक गायब थी। इसलामपुर थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि बाइक चोरों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।
62 total views, 1 views today