भूमि विवाद में मारपीट के दौरान जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई

नालन्दा इसलामपुर जियाउद्दीन
भूमि विवाद में मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत
इस्लामपुर। एक माह पूर्व खुदागंज थाना क्षेत्र के बरदहा गांव में हुई मारपीट के दौरान जख्मी एक व्यक्ति की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टर्माटम के बाद मृतक का शव पुलिस ने घरवालों को सौंप दिया। मारपीट के इस मामले में एक माह पूर्व ही मृतक के स्वजनों द्वारा चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके पुलिस द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर मृतक के घरवालों ने जमकर हल्ला हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरदहा गांव निवासी खेलावन यादव का उनके बगलगीर के साथ भूमि का पूर्व से विवाद चला आ रहा था। इसको लेकर एक माह पूर्व दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी खेलावन यादव का पटना के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। इस बीच इलाज के दौरान ही बुरी तरह जख्मी खेलावन यादव की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि घटना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद पुलिस द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया, जबकि इधर जख्मी की मौत भी हो गई। इसकी जानकारी देते इस्लामपुर पुलिस इस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान गंभीर रूप से जख्मी खेलावन यादव की मौत हो गई है। इस संबंध में मृतक के पुत्र के बयान पर चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी चल रही है। फिलहाल सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। आरोपितों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीणों ने बताया की मृतक की दो बेटी और एक पुत्र है।
57 total views, 1 views today