इसलामपुर प्रखंड के मोहनचक पंचायत मे प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुमित कुमार के द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसर के लाभार्थियों को हस्तगत किया गया

नालंदा इसलामपुर जियाउद्दीन
इसलामपुर प्रखंड के मोहनचक पंचायत के महादलित टोला गुलजारबाग गांव मे प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुमित कुमार के द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसर के लाभार्थियों को हस्तगत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों के के बीच उत्सव का माहौल था। सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उपयोग महादलित बस्ती के लोग करेंगे इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया कि हमलोग इसका नियमित उपयोग करेंगे तथा इसका रख-रखाव की जिम्मेवारी हम सभी लोगों का होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर का निर्माण को लेकर पूर्ण होने तक स्थानीय समुदाय की सहभागिता अनुकरणीय रहा है। सभी लोग का दिल ना है कि परिवार के सभी छोटे बड़े लोग शौचालय का उपयोग करेंगे एवं पानी का समुचित उपयोग करेंगे इस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, स्वच्छता ग्राही, एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे।
33 total views, 1 views today