इसलामपुर प्रखंड मे होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर इसलामपुर सुभाष उच्च विद्यालय मे बनाये जाने वाले मतगणना का निरीक्षण किया गया

नालन्दा इसलामपुर जियाउद्दीन
इसलामपुर प्रखंड मे होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर इसलामपुर सुभाष उच्च विद्यालय मे बनाये जाने वाले मतगणना हांल एवं बजगृह का निरीक्षण शुक्रवार को सहायक समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार के द्वारा किया गया। वहीं सहायक समाहर्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने इसलामपुर नगर के केवी चौक के पास वाहन चेकिंग भी किया गया जिसमें बिना हेमलेट एवं माक्स नहीं लगाकर चला रहे दो पहिया वाहन चालकों को हेमलेट पहनने के साथ मास्क लगाकर वाहन चलाने की चेतावनी देते हुए सभी वाहनों चालकों मास्क देते हुए यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी सहायक समाहर्ता सुमित कुमार के द्वारा खुदागंज मे बनने वाले अस्पताल का भी जगह का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर इसलामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सहित अन्य कर्मि उपस्थित थे।
75 total views, 2 views today