इसलामपुर बुढ़ानगर सूर्य मंदिर के समीप विश्व कल्याण श्री मद् भगवत कथा सप्ताह महाज्ञान यज्ञ की शुरुआत

नालन्दा इसलामपुर जियाउद्दीन
इसलामपुर बुढ़ानगर सूर्य मंदिर के समीप विश्व कल्याण श्री मद् भगवत कथा सप्ताह महाज्ञान यज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरुआत किया गया। इस महाज्ञान यज्ञ की शुरुआत के पूर्व इसलामपुर बुढ़ानगर सूर्य मंदिर के पास से सैकड़ों की संख्या मे महिला श्रद्धालुओं के द्वारा अपने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा इसलामपुर बुढ़ानगर से निकल कर राणाप्रताप नगर होते हुए इसलामपुर पटना रोड एवं गया रोड सहित पुरे नगर को भ्रमण करते हुए कलश शोभा यात्रा पुनः इसलामपुर बुढ़ानगर सूर्य मंदिर पहुंचकर सभी सिर पर कलश लिए हुए महिला श्रद्धालुओं ने अपने -अपने कलश मे बुढ़ानगर सूर्य सरोवर मे जल भरकर सभी कलश को यज्ञ स्थल पर रखा गया। इस अवसर पर इस विश्व कल्याण श्री मद् भगवत कथा महाज्ञान यज्ञ के आयोजक कर्ता निरंजन बाबा गजानंद पाण्डेय नंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस विश्व कल्याण श्री मद् भागवत सप्ताह महाज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर 19 फरवरी दिन शुक्रवार से संध्या 6 बजे से लेकर रात्री 9 बजे तक बनारस से आये हुए विख्यात प्रवचन कर्ता रामरतन भारद्वाज जी के द्वारा मुखीविन्द से संगीतमय अमृतवाणी श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा 27 फरवरी दिन शनिवार को यज्ञ की पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा
47 total views, 2 views today