बिहार के खिलाड़ी को मिलेगा बड़ा खेल का मंच,आईपीएल की तर्ज पर बीसीएल लीग का आयोजन पटना में

पटना
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन आईपीएल की तर्ज पर बिहार में भी बीसीएल क्रिकेट लीग का आयोजन पटना के ऊर्जा स्टेडियम में करेगी।वही
21 -27मार्च को क्रिकेट लीग का आयोजन होगा जिसका लाइव टेलीकास्ट टीवी चैनल के माध्यम से 24 देशो में प्रसारित होगा जिससे बिहार के खिलाड़ी की।पहचान भी देश विदेशों में।हो सकेगी। वही मैच का आयोजन में बिहार की पांच टीम शामिल होगी। वही मेंटर की भूमिका में श्रीलंका जयसूर्या,आरपी सिंह,दिलशान शहित अन्य बड़े खिलाड़ी रहेंगे।जिससे खिलाड़ी का मान सम्मान बढ़ाया जा सके। इस तरह के लीग टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों के साथ साथ बिहार में एकबार फिर क्रिकेट खेल की शुरुआत बड़े पौमाने पर हो जाएगी।इसकी जानकारी बीसीए के अध्यछ राकेश कुमार तिवारी ने देते हुए कहा कि बिहार में क्रिकेट खेल काफी दिनों से बंद है वही इस तरह के लीग के आयोजन से सभी को फॉयदा मिलेगा
44 total views, 1 views today