पैक्स चुनाव को लेकर जमकर हुई झड़प,मामला पटना के दानापुर का
30 views

पटना
दानापुर दियरा के हेतनपुर का है जहां एक गांव के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पैक्स चुनाव में वोक्स वोटिंग की वजह से भिड़ंत हो गई है । दियारा के हेतनपुर पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान बूथ संख्या 5 पर दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े वोकस वोटिंग को लेकर जमकर लाठी और डंडे चलें है ।मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने बहुत डोर तक खदेड़ दिया।बाद में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई तब जाकर पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई किया और बूथ को सुरक्षित किया है। तस्वीरों में आप देख सकतें है कि पुलिस के सामने दोनों प्रत्यासी के समर्थक किंस हरहसे हंगामा कर रहें है और पुलिस कुछ नही कर पा रही है बेबस दिख रही है।
30 total views, 1 views today