टोल प्लाजा पर अब कैश पेमेंट नही,डिजिटल त्रिकर से होगा पेमेंट

पटना
टोल प्लाजा पर सिर्फ डिजिटल तरीके से ही टोल टैक्स लिया जाएगा। जिनकी गाड़ी पर फास्टैग नहीं होगा, उनसे दोगुना टोल टैक्स वसूला जा रहा है बिहार के पटना दीदारगंज फोर लाइन टोल प्लाजा पर आज सुबह से ही वाहनों की लंबी कतार लग गई है/ फास्ट टैग जिन वाहनों के नहीं लगे हैं उन सभी वाहनों से दुगना टोल टैक्स वसूला जा रहा है/ तस्वीर में देख सकते हैं जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई/ कई वाहन चालक और टोल कर्मियों के बीच विवाद दुगने चार्ज को लेकर हो रहा है/ पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा पर कैश काउंटर वाहनों से टोल टैक्स लेने के लिए एक कैश काउंटर खोले गए हैं, बाकी सभी काउंटर पर फास्ट टैग से इंट्री वाहनों की हो रही है/ कार मालिकों को 15 फरवरी की रात 12:00 बजे के बाद अपने वाहनों को ₹110 चार्ज लगते थे अब उन कार मालिकों से डबल चार्ज लिया जा रहा है यानी कार मालिकों को ₹220 चार्ज देने होंगे जिन कार मालिकों के कार में फास्ट टैग नहीं लगे होंगे उन वाहनों से कैश डबल चार्ज देने पर रहे हैं
68 total views, 1 views today