राजद कार्यालय के बाहर सड़क काटने पर जगदानन्द हुए गर्म,सुनाई खरी खोटी
44 views
पटना
राजद अध्यक्ष का पार्टी दफ्तर के सामने की सड़क काटने को लेकर थी।दरअसल राजद दफ्तर के सामने वाला कट को बंद करने का निर्णय है। कट को बंद करने के लिए आज काम शुरू हुआ और सड़क को तोड़ा जा रहा था। इसे देख जगदाबाबू गुस्सा गए।उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी हुई वे खुद सड़क पर गए और काम को रूकवा दिया। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। वे इतने क्रोधित थे कि कट बंद करने के निर्णय को मूर्खतापूर्ण निर्णय करार दे दिया। वीरचंद पटेल पथ में RJD ऑफिस के सामने वाले कट के अलावा भी कई कट बंद किये जा रहे हैं।
46 total views, 1 views today