केंद्रीय मंत्री रविशंकर के बेटे की राजनीति में बैक डोर से इन्ट्री
71 views

पटना
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बेटे राजीव शंकर के बेटे ने भी बिहार की राजनीति में इंट्री मार दी है। रविशंकर प्रसाद के बेटे राजीव शंकर ने नव चेतना मंच के नाम से संगठनबनाकर बिहार के विकास में सहयोग करेगी। राजीव शंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के बेहतर स्वास्थ्य,शिक्षा ,खेल शहित समाजिक कार्यो को लेकर समय समय पर मंच कार्यक्रम चलाएगी।जिससे समाज के लोगो को फॉयदा मिल सके।
71 total views, 1 views today