पटना महाराज घाट पर गंगा में डूबा युवक, SDRF की टीम खोजबीन में जुटी
44 views

पटना:- पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के महाराज घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वही सूचना पर पहुँची SDRF की टीम खोजबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि खाजेकलां क्षेत्र के बिजली ऑफिस गली निवासी रवि कुमार नामक युवक अपने दोस्त के साथ गंगा स्नान करने के लिए महाराज घाट गया था।जहां स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे जाने डूब गया है वही SDRF की टीम खोजबीन में जुटी हुई है।
46 total views, 1 views today