पेट्रोल डीजल की महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
26 views

पटना:-देश भर में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। युवा कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में जमकर प्रदर्शन किया।युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने भी कार को सायकिल के साथ रस्सियों से खींचकर विरोध किया।युवा कांग्रेस ने मोदी है तो महगाई है और पेट्रोल पहुचा 100 के पार क्या कर रही सरकार।युवा कांग्रेस नेता गुंजन पटेल ने कहा कि ये सरकार पूंजीपति को फायदा पहुचा रही है जब क्रूड ऑयल के दाम अंतराष्ट्रीय बाजार में घट रहे है तो फिर देश मे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम सरकार क्यू बढ़ा रही है सरकार जवाब दे।
28 total views, 1 views today