लालू ने तेजप्रताप को दिल्ली के लिए बुलाया,जगदानन्द सिंह प्रकरण पर हैं नाराज
69 views

पटना:–लालू के बड़े लाल तेज प्रताप द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की हैसियत बताने के बाद लालू परिवार की जमकर किरकिरी हुई है।साथ ही दूसरों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले जगदानंद सिंह की भी भारी फजीहत हुई है। जगदानंद सिंह को राजद दफ्तर में ही फजीहत किये जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तेज प्रताप यादव को दिल्ली तलब किया है।वही दिल्ली में लालू यादव तेज को क्लास लगाएंगे ताकि जिससे पार्टी में विरोध के स्वर उतपनन नही हो सके।
76 total views, 1 views today