भाजपा नेता यूपी शर्मा बने जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष

पटना संवाददाता
– राजस्थान के कोटपूतली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
– यूपी शर्मा को जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बनने से विश्वकर्मा समाज में खुशी की लहर
– पटना आवास पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
बिहार के विश्वकर्मा समाज के जाने-माने नेता एवं भाजपा के कार्यसमिति सदस्य यूपी शर्मा को जांगिड़ ब्राह्मण महासभा का बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिससे विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर है। अभी हाल ही में राजस्थान के कोटपूतली में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री शर्मा की ताजपोशी हुई है। वहीं लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। कार्यक्रम से पटना वापस लौटने के बाद उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आपको बता दें कि श्री शर्मा पूर्व में बिहार सरकार में उच्च पद पर रह चुके हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद समाज सेवा में लगे हुए हैं। विश्वकर्मा समाज को जोड़कर बिहार भाजपा को चुनाव में अच्छा परिणाम भी दिला चुके हैं। पटना आवास पर पहुंचकर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से खगड़िया से दिवाकर शर्मा, वैशाली हाजीपुर से पत्रकार रत्नेश कुमार शर्मा, सहरसा से व्यवसाई सुधीर कुमार शर्मा, राज कपूर शर्मा, आरा से सुरेंद्र शर्मा, मुजफ्फरपुर से मदन शर्मा, सुरेश शर्मा आदि शामिल हैं।
27 total views, 1 views today