बीजेपी ने नए नेताओ को नई जिम्मेवारी दी है,विधायको को भी मिली जगह

पटना:बीजेपी ने नए नेताओ को नए जिम्मेवारी ढ़ी है।विधायक कृष्ण कुमार मंटू को केंद्र तथा राज्य शासकीय कार्यकर्ता समन्वय विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. संतोष पाठक को नीति विषयक शोध विभाग का संयोजक मनोनीत किया गया है. विधायक कुंदन कुमार को मीडिया विभाग का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया गया है, विधायक मिथिलेश कुमार को मीडिया संपर्क विभाग, सचिंद्र कुमार को प्रशिक्षण विभाग, मिथलेश सिंह को राजनीति प्रतिपुष्टि और प्रतिक्रिया विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.।। संजय गुप्ता को राष्ट्रीय कार्यक्रम विभाग, उमेश प्रसाद विश्वकर्मा को डॉक्यूमेंटेशन एवं ग्रंथालय विभाग, धीरेंद्र रंजन को सहयोग आपदा राहत एवं सेवा विभाग, कुमार राघवेंद्र को अध्यक्षीय कार्यालय प्रवास एवं कार्यक्रम विभाग, वैद्यनाथ रमन को प्रचार-प्रसार निर्माण विभाग, राजेंद्र गुप्ता को ट्रस्ट समन्वय विभाग, राधिका रमन को चुनाव प्रबंधन विभाग, राकेश ठाकुर को चुनाव आयोग संपर्क विभाग, अमरेंद्र कुमार वर्मा को कानूनी एवं विधिक विषय विभाग, संगीता कुमारी को पत्रिकाएं तथा प्रकाशन विभाग, सियाराम सिंह को आईटी वेबसाइट, विधायक मुरारी मोहन झा को आजीवन सहयोग निधि विभाग, बृजेश रमण को जिला कार्यालय निर्माण विभाग, विधायक अनिल राम को कार्यालय आधुनिकीकरण विभाग, सच्चिदानंद पीयूष को स्वच्छता अभियान, प्रभाकर मिश्र को नमामि गंगे, श्रीमती रीता सिन्हा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संयोजक बनाया गया
54 total views, 1 views today