विरोधी के तेवर गरम, विरोधी ने जमकर की नारेबाजी

पटना:-बिहार विधान मंडल बजट सत्रकी शुरआत आज से हो गई है गर्माहट भरी होगी बिहार के मुख्य विरोधी दल राजद के तेवर सीए साफ दिख रहा है कि विधानमंडल शुरू होते ही कई मुद्दों पर विपक्ष हंगामा कर सकता है आपको बता दें कि सत्ता पक्ष भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयारी कर ली है सरकार ने सदन में माननीयों के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हो चुका है विपक्ष के कई सवाल ऐसे होंगे जो सरकार को चुप सकती है लेकिन सरकार भी पूरी तरीके से तैयार है
भाई वीरेंद्र ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में भी बिहार में घोटाला हो गया। जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया। इसे विपक्ष जोर-शोर से सदन में उठाएगा। विधि-व्यवस्था का बुरा हाल है। पटना में सरेशाम एयरलाइंस कर्मी की हत्या कर दी गई और पुलिस-प्रशासन उस पर गोल-मोल जवाब देकर पल्ला झाड़ चुका है। न केवल मृत कर्मी बल्कि आरोपी के परिजन भी पुलिसिया जांच से संतुष्ट नहीं हैं।
33 total views, 3 views today