केंद्रीय मंत्री ने माता के दरबार मे पहुचकर किया पूजा अर्चना,महिलाओ ने सेल्फी लिया
46 views

पटना
पटना क क्षेत्र के बड़ी पटन देवी एवं शक्तिपीठ पटनेश्वरी के दोनों स्थान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे मां का आशीर्वाद लेने के उपरांत केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के साथ चाय चुकर मे चाय पीने का भी आनंद लिया वही कुछ छात्राएं भी जुट गई रविशंकर प्रसाद से मिलकर उसे खुशी का ठिकाना न रहा उस लड़की का कहना यह था कि टीवी पर देखा करते थे और आज वह हमारे साथ हैं
47 total views, 3 views today